उत्तराखंड:19 माह से अधिक समय से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे हैं डीएलएड डायट प्रशिक्षित ने आज से कैंडिल मार्च के साथ रात्रि धरना भी शुरू

 

 

 

विगत 19 माह से अधिक समय से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे हैं डीएलएड डायट प्रशिक्षित बार बार धरना करने पर मजबूर हैं। डायट प्रशिक्षितों ने नंगे पैर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तक शासन व प्रशासन के विरोध में नारेबाजी के साथ यात्रा निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शित किया।
प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने कहा कि सरकार के इस बेरुखे रवैये के विरोध में प्रतिदिन धरना उग्र होगा और ऐसा तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमें नियुक्ति नहीं दे देती।।
इसी के साथ उन्होंने बताया की बार बार विभाग से आग्रह करने के बाद भी कोर्ट केस नहीं लगाया जा रहा इसलिए डायट डीएलएड संघ ने आज से कैंडिल मार्च के साथ रात्रि धरना भी शुरू कर रहा है और आज से धरना प्रदर्शन दिन रात जारी रहेगा तथा अगर सरकार जल्दी इस पर संज्ञान नहीं लेती तो डिप्लोमा वापसी, जुलूस, मंत्री आवास स्थल पर धरना आदि कार्य करने को हम बाध्य होंगे।।
प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पंत ने कड़े शब्दों में सरकार को चेताया है कि हम हर वो कार्य करेंगे जिससे हमारी भर्ती का रास्ता साफ होता है। यदि हमारी मांग सरकार पूरी नहीं करती तो रात्रि धरने के बाद हम सभी भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे और इसका जिम्मा सरकार के ऊपर होगा।
डीएलएड प्रशिक्षितों का एक प्रतिनिधि मंडल निदेशक ओर महानिदेशक महोदय प्रारंभिक से मिला तथा उन्होंने
निदेशक ओर महानिदेशक महोदय से अनुरोध किया कि प्राथमिक भर्ती से संबंधित सभी न्यायालयी प्रकरणों का निस्तारण महाधिवक्ता महोदय से कराई जाए जिससे जल्द से जल्द प्राथमिक भर्ती पूर्ण हो सके जिसपर निदेशक महोदय ने उनकी मांगों को अपने स्तर से सभी प्रयास करने की बात कही ओर कहा कि उनकी मांग पत्र को महाधिवक्ता महोदय को प्रेषित कर दिया जाएगा ओर क्रमिक अनशन पर आज रुद्रप्रयाग डायट से तनुजा,अखिलेश ओर पौड़ी डायट से रमाकांत रयाल, सोनिया यादव बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here