Thursday, March 13News That Matters

उत्तराखंड:  मीना बाजार में भीषण आग, सिलिंडर फटने से बिगड़े हालात, एक करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान, देखे वीडियो

उत्तराखंड:  मीना बाजार में भीषण आग, सिलिंडर फटने से बिगड़े हालात, एक करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान

 

रानीखेत (अल्मोड़ा) : नगर का मीना बाजार का बड़ा हिस्सा आग से खाक हो गया। शॉटसर्किट से उठी चिंगारी ने पहले एक दुकान को चपेट में लिया। कुछ ही देर में आसमान छूती लपटों के बीच सिलिंडर फटने से हालात और विकट हो गए। देखते ही देखते बाजार में 11 दुकानें अग्निकांड की भेंट चढ़ गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस व दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण हादसे में करीब एक करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है।

अग्निकांड तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। नगर स्थित मीना बाजार तड़के लपटों से घिर गई। धू धू कर जलती एक दुकान में रखा गैस सिलिंडर फटा तो धमाके से आसपास के लोग जाग गए। तत्काल फायर ब्रिगेड व कोतवाली में सूचना दी गई। बाजार के सभी लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। मगर हालात बेकाबू हो चले थे। तीन दमकल वाहनों के जरिये लपटों को शांत करने की जद्दोजह शुरू हुई। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में हाथ बंटाया। लगभग तीन घंटे तक जूझने के बाद 32 दुकानें तो बचा ली गईं। मगर परचून, मोबाइलशॉप, साइकिल स्टोर, फास्ट फूड  आदि समेत 11 दुकानें खाक हो चुकी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *