उत्तराखंड:28 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट,बदरीनाथ-केदारनाथ की चोटियों पर बर्फबारी
27 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 28 सितंबर को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इसके बाद अगले दो दिनों में मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं है। भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से कई सड़कें बंद हो गईं हैं, जिससे जगह-जगह यात्री फंस गए हैं।
बदरीनाथ और केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर और शुक्रवार को बर्फबारी हुई। बदरीनाथ में नर नारायण पर्वत और नीलकंठ पर्वत पर गुरुवार की रात्रि से ही रूक-रूक कर हिमपात हो रहा। उधर, केदारनाथ की चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। इस वर्ष बदरीनाथ में दूसरा हिमपात होने से बदरीनाथ, माणा, हेमकुंड में ठंड भी बढ़ गई है।
केदारनाथ में भी हल्के हिमपात के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक राज्यभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं मंडल को लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।