लोहाघाट विकास खंड के बाराकोट ब्लॉक के ग्राम काकड़ में फूलदेई के अवसर पर सन्नाटा पसरा रहा। गांव में रहने वाली इकलौती महिला ने इस गांव के बंजर घरों में से पड़ोस के कुछ घरों की दहलीज पर सोमवार को फूल और अक्षत चढ़ाए। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ दशक पूर्व सुविधाओं के अभाव में गांव के लोग पलायन कर गए थे।

बाराकोट में काकड़ ग्राम सभा के तोक बांस बगौला, किमतोला, बंतोला, खेतड़ी, चमौला में करीब 90 परिवार सड़क, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पलायन कर चुके हैं। मुख्य सड़क से करीब सात किलोमीटर दूर इन पूरे तोक में मात्र एक 56 वर्षीय महिला डिकरी देवी ही रहती है। जो हर त्यौहार को अकेले गांव में रहकर मनाती हैं।

इस बार भी फूलदेई पर डिकरी देवी ने सरसों आदि के फूलों से वीरान पड़े लोगों के घरों की देहरियों को सजाया। डिकरी देवी कहती हैं कि डेढ़ दशक पूर्व यहां बहुत चहल-पहल हुआ करती थी। लेकिन अब गांव में सन्नाटा है। कोई आता-जाता नहीं है। उन्होंने बताया कि वह हर त्यौहार अकेले इस गांव में मनाती हैं। खेतीबाड़ी करने के साथ ही वह नाते-रिश्तेदारों के पास जाकर अपनी जरूरतों को पूरा कर लेती हैं। लोगों के मुताबिक अगर आपातकाल की स्थिति हो तो पड़ोसियों के पास पहुंचने के लिए भी पांच किमी पैदल चलना पड़ेगा।

करीब 20 साल पहले फूलदेई और हर मांगलिक पर्व में यहां के हर घर की देहरियां एपण और फूलों से सजी होती थीं। अब मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोगों ने अपना आशियाना बदल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here