खबर रुड़की से

जहां कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी एक महिला और उसके बेटे पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। हमले में गोली बाइक सवार महिला के पैर में जा लगी। 

 

जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय महिला मोमिना का बेटा रिजवान (22 वर्ष) कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। मोविना बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर उसे दवाई दिलवाने मंगलौर गई थी। दवा लेने के बाद जब वे अपने गांव की ओर आ रहे थे तो रास्ते मे बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। बताया गया कि रिजवान का इन युवकों के साथ पुराना विवाद चल रहा है।

 

बाइक सवार युवकों ने तमंचा निकालकर रिजवान के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से बचने के लिए रिजवान इधर से उधर भागा। तभी तमंचे से निकली गोली मोमिना के पैर में जा लगी। गोली लगते ही मोमिना जमीन पर गिर गई और युवक फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी पाकर घायल महिला के परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल महिला को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया वही बताया गया है कि रिजवान के सीने में भी कारतूस के कुछ छर्रे लगे हैं। वहीं इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here