Friday, March 14News That Matters

उत्तराखंड: जाने कैसे पांच रुपये का पिज्जा मंगवाने के चक्कर में खाते से उड़े 50 हजार आप न करे ये गलती

खबर रुड़की से

 मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा मोहम्मदपुर गांव निवासी राजकुमार शर्मा ने पांच रुपये में पिज्जा खाने के चक्कर में 50 हजार रुपये गवां दिए।

पीड़ित ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है। राजकुमार शर्मा ने पिज्जा आर्डर करने के लिए गूगल पर मोबाइल नंबर सर्च किया था। उन्हें गूगल पर एक नंबर मिला। उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो पता चला कि कंपनी की तरफ से पांच रुपये में पिज्जा देने की एक स्कीम है। उसने बताया कि उन्हें कंपनी के बैंक खाते में पांच रुपये जमा करने होंगे, जिसके बाद उनके घर पिज्जा की होम डिलीवरी कर दी जाएगी।


ठग ने यह भी बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर कंपनी की तरफ से एक लिंक भी भेजा जा रहा है। लिंक को ओपन करते ही उनके खाते से पांच रुपये कट जाएंगे। जिसके बाद उनके घर पिज्जा की डिलीवरी भेज दी जाएगी। ठग की बातों में आकर राजकुमार शर्मा ने मोबाइल पर आए लिंक को ओपन कर दिया। लिंक ओपन करते ही खाते से 50 हजार रुपये की रकम साफ हो गई। बैंक खाते से निकासी का मैसेज देख उनके होश उड़ गए।

इसके बाद उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद मिला। पीड़ित ने इस बाबत सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले को साइबर सेल भेजेगी। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *