Tuesday, February 4News That Matters

अच्छे नेता की पहचान चुनाव में नहीं कोरोना काल में होवे है, बोला पूरा कुमाऊँ ओर गढ़वाल अनिल बलूनी ज़िंदाबाद

अच्छे नेता की पहचान चुनाव में नहीं कोरोना काल में होवे है, बोला पूरा कुमाऊँ ओर गढ़वाल अनिल बलूनी ज़िंदाबाद

उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता पहाड़ पुत्र सासंद अनिल बलूनी उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए इस कोरोना काल मे लगातार
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,मास्क ,सेन्टाइजर,ऑक्सीन के सलेंडर
मेडिकल सामग्री भिजवा रहे है वही अपनी सांसद नीधि का इस समय प्रयोग कर पहाड़ के अस्पतालों में कोविड से लड़ने के लिए आधुनिक यंत्रों ,नई तकनीक के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुचा रहे है जिससे पहाड़ को राहत मिल सके जो लगातार जारी है
पहाड़ पुत्र की ये मुहिम ओर तेज़ होती जा रही है और हमे लगता है कि बलूनी जी ने पहाड़ को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए अभी से पुख्ता स्वास्थ्य क्षेत्र में इंतज़ाम करने आरंभ कर दिए है
जो बेहद जरूरी है


धन्यवाद बलूनी जी
आप पहाड़ की जनता के लिए आज देवदूत से कम नही
आज भी अनिल बलूनी के आग्रह पर उनके मित्रो ने कनाडा से भेंट किए गए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली भेजे ,
फिर बलूनी जी ने कंसंट्रेटर के ट्रक को तत्काल उत्तराखंड को रवाना कर दिया गया है।
बलूनी का कहना है कि हमारा प्रयास है उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के चिकित्सालयों में भी मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सुविधा मिले।

वही बलूनी ने इस सहयोग के लिए थपलियाल फाउंडेशन,कनाडा तथा केयर फॉर कॉज़ फाउंडेशन, कनाडा का आभार प्रकट किया
जिन्होंने इस आपदा काल में इन महत्वपूर्ण उपकरणों का सहयोग दिया
बलूनी ने कहा कि मैं इस सहयोग के लिए मुरारीलाल थपलियाल जी, विकास शर्मा जी का आभार प्रकट करता हूं।
मोदी जी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारों ने इस महामारी पर नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए हैं, जनता की जागरूकता और सहयोग से हम तेजी से नियंत्रण की ओर बढ़ रहे हैं।
कोरोना का संकट टला नहीं है। सजग रहें, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *