Sunday, February 23News That Matters

उत्तराखंड: घर मे घुसकर युवक की निर्मम हत्या, कटी हुई मिली गर्दन-जुबां और हाथ की नसे, मचा हड़कंप

उत्तराखंड में खौफनाक वारदात सामने आ रही है। हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का खड़ंजा कुतुबपुर गांव में बुधवार को घर के अन्दर सो रहे एक युवक की निर्मम हत्या कि गई है। युवक की गर्दन -जुबां और हाथ की नसे कटी हुई मिली है। इस दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है।

 

मृतक नफीस के परिजनों ने घटना की जानकारी लक्सर कोतवाली पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय दलबल के घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया म्रतक नफीस को बेरहमी से काटा गया था। मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से काटने के निशान मिले। मृतक नफीस की जबान व गला और हाथ की नसें भी कटी हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही सीओ लक्सर विवेक कुमार का कहना है।कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।

पुलिस ने बताया कि नफीस के परिजनों से सूचना मिली थी कि लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में हत्या हो गई है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. इस दौरान परिजनों ने बताया कि 35 वर्षीय नफीस घर के भीतर एक कमरे में सो रहा था. इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. गले और माथे पर चोट के गहरे निशान हैं. ये निशान इस बात की तस्दीक करते हैं व्यक्ति की हत्या ही की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *