Friday, May 9News That Matters

उत्तराखंड:कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 50 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ी, नवरात्रि व्रत के लिए ख़रीदा था कुट्टू का आटा

नवरात्रि के व्रत के लिए अगर आप भी कुट्टू का आटा खरीद रहे हैं या खरीद लिया है तो उसको पहले जांच लें।क्योकि ऋषिकेश में रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर कलां में कुट्टू का आटा खाने के बाद अलग-अलग परिवारों के 30 लोगों की हालत बिगड़ गई है। वहीं हरिद्वार में भी कुट्टू का आटा खाने से 20 लोगों की तबीयत खराब हो गई। सभी ने कुट्टू के आटे के पकवान खाए थे। उधर, रुड़की में भी एक गांव में एक ही परिवार के पांच लोग कुट्टू के पकवान खाने से बीमार पड़ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर इसे फूड पॉइजनिंग का मामला बता रहे हैं।

अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा
शुक्रवार को आनन फानन बीमारों को ऋषिकेश में हरिपुर कलां स्थित निजी अस्पताल और पीएचसी रायवाला में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत अभी स्थिर है। बताया कि लोगों ने अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दुकानदारों से कुट्टू के आटे के सप्लायर की जानकारी जुटा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *