Thursday, March 13News That Matters

उत्तराखंड: घर में चला रहा था देह व्यापार का गंदा धंधा, ग्राहकों की डिमांड पर होटलों-घरों में होती थीं युवतियों की सप्लाई, दो गिरफ्तार

उत्तराखंड: घर में चला रहा  था देह व्यापार का गंदा धंधा, ग्राहकों की डिमांड पर होटलों-घरों में होती थीं युवतियों की सप्लाई, दो गिरफ्तार

ख़बर देहरादून से 

जहाँ जानकारी अनुसार पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है। बंजारावाला में किराए के मकान पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने एक स्पा सेंटर में दबिश देकर एक महिला को गिरफ्तार किया था।

एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। पटेलनगर थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने बताया कि मुखबिर  की सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोबाल एवं सीओ हिमांशु वर्मा के निर्देशन में टीम ने  कार्रवाई की।

ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान में एक सिपाही को सादे कपड़ों में मकान के अंदर भेजा गया। कुछ समय बाद सिपाही ने मिस कॉल देकर टीम को अंदर आने का इशारा किया। मकान के प्रथम तल पर बने एक कमरे में एक महिला आपत्तिजनक स्थिती में मिली। कमरे में आपत्तिजनक वस्तु पाई गई। दूसरे कमरे में जयपाल सिंह राणा और मोहम्मद साजिद एवं दो अन्य महिलाएं थी।

 

पूछताछ करने पर कमरे में अनैतिक देह व्यापार कराया जाना स्वीकार । दोनों से 15000 रुपये बरामद हुए। महिलाओं ने बताया कि जयपाल व मो साजिद द्वारा उनको काम दिलाने उनके गरीबी का फायदा उठाकर युवतियों को झांसा देकर किराए के मकान पर रखते हैं और जबरदस्ती देह व्यापार करवाते हैं। ग्राहकों की मांग पर युवतियों को होटलों में भी भेजा जाता है। इसके बदले प्रति ग्राहक से 1500 से दो हजार रुपये वसूल किए जाते हैं। युवतियों को आधा हिस्सा दिया जाता है। युवतियों को होटल ले जाने के लिए मोहम्मद साजिद अपनी कार का इस्तेमाल करता है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *