दुःखद ख़बर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से है जहा शनिवार देर रात अतिवृष्टि के बाद आए मलबे में एक घर दब गया। कपकोट में हुई इस घटना में परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 
ये दुःखद घटना ग्राम सुमगढ़ ऐठाण के ईटावन तोक की है। सूचना के बाद रविवार की सुबह राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। यहां कई पालतू जानवर भी मलबे में दबे हुए हैं। 

गृहस्वामी गोविंद सिंह पंडा 38, उनकी पत्नी खष्टी देवी 32 और सात वर्षीय बालक हिमांशु पंडा मलबे में दब गए। वहीं कपकोट के सरन गांव में भी कई घरों में मलबा घुसने की सूचना है। बता दें कि सुमगढ़ में वर्ष 2010 में स्कूल भवन में मलबा घुसने से 18 बच्चों की मौत हो गई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here