मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के तीन जिलों पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। जहकि कई स्थानों पर गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा भी जताया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है।
जबकि राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के ज़्यादातर अन्य हिस्सों में भी अनेक स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश होने के आसार हैं।