Tuesday, July 15News That Matters

उत्तराखंड क्या पेट के खातिर !मौत से खेला जा रहा होगा !देखते ये वीडियो

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते गौला नदी हो या अलकनंदा , गंगा सभी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है
कल रात से अलर्ट अलार्म बजा कर नदी किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी की गई है

 




कही बैराज के सभी गेटों को खोलकर नदी में 3800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है,
तो कही इससे अधिक ओर थोड़ा कम
इस बीच पानी की निकासी होने से तराई क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जलस्तर अभी आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि अगले 2 दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
तो दूसरी तरफ ये तस्वीर भी आप देखिए अपनी जान जोखिम डाल कर ये इस उफ़नती नदी में जा रहे है वो भी महज पानी के साथ बह कर आने वाली लकड़ी के लिए
कह सकते है कि साहब पेट के खातिर
मोत से खेला जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *