उत्तराखण्ड के जंगल लगातार जल रहे है मसूरी से लेकर हल्द्वानी हो या अपने पूरे कुमाऊँ से लेकर गढ़वाल का जंगल क्षेत्र
वन महकमे के मंत्री हरक सिंह रावत के निर्देश ओर कार्यवाही के बाद वन महकमे के अधिकारी जागे तो सही
पर अभी भी वो ग्राउंड जीरो पर ना जाकर सही जानकारी और दिशा निर्देश देने में कही ना कही लापरवाही बरत रहे है
बता दे कि वन महकमे के मंत्री
हरक सिंह रावत ने स्वयं जंगल क्षेत्र में लगी आग को बुझाने में जुटे थे जिससे ये सन्देश गया था कि जब खुद वन मंत्री आग बुझाने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतर सकते है तो
वम महकमे के अफसर कुछ तो सबक लगे पर
स्याद महकमें के अफसर आज तक नही जागे
वही आज एक बार फिर जंगल में लगी आग को क़ाबू करते मन्त्री हरक सिंह रावत नज़र आए
वनमंत्री हरक सिंह रावत की कर्मठता के बावजूद भी
अधिकारी AC कमरो से बाहर निकलने को नहीं तैयार है!!
आपको बता दे कि वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत अपने परिवार के साथ एक वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर श्रीनगर से कोटद्वार लौट रहे थे जहां रास्ते में डोभ श्रीकोट नाम के गांव में उन्होंने जंगल में लगी भीषण आग देखी ।
और फिर वे तत्काल प्रशासन को सूचना देकर अपने स्टाफ के साथ आग बुझाने में लग गए।
जिसके थोड़ी देर पश्चात दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची जिन्होंने फिर आग पर काबू पाया।
तब वन मंत्री हरक सिंह रावत आग बुझने के बाद वहां से निकल गए साथ ही वन महकमे के लोगो को दिशा निर्देश दे गये