उत्तराखंड की राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार नरेश बंसल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया

बंसल ने नामांकन के 4 सेट जमा कराए।

-इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत प्रदेश महामंत्री अजय कुमार सांसद अजय भट्ट राज्य सरकार में मंत्री मदन कौशिक डॉ.धन सिंह रावत प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विधायक व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

-आज प्रातः बंसल ने डॉट मंदिर जाकर मां काली की पूजा की ।

-इसके बाद वे भाजपा प्रदेश कार्यालय है जहां भाजपा पदाधिकारियों, विधायकों कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसी धर भगत ने कहा कि कि . नरेश बंसल को टिकट मिलना बड़े हर्ष की बात है ।
वे हमारे पुराने कार्यकर्ता हैं और बैंक की नौकरी छोड़कर वह संगठन की सेवा में जुटे ।वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन और प्रदेश महामंत्री पद पर लंबे समय तक रहे तथा सरकार में भी विभिन्न पदों पर उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया । प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दी।भाजपा कार्यालय में शुभकामनाएँ देने वालों में प्रदेश सरकार में मंत्री
मदन कौशिक, डॉ धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, पूर्व सांसद . तरुण विजय, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन श्री अनिल गोयल खजन दास , महामंत्री . कुलदीप कुमार, विधायक अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
-दोपहर में बंसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष . बंशीधर भगत सांसद अजय भट्ट . नरेश बंसल व अन्य कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
-इसके बाद वे विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया ।
-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने . बंसल को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
– बंसल ने टिकट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष . जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री . त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष . बंशीधर भगत के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here