Thursday, December 12News That Matters

अब तक 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है..

रेस्क्यू जोरदार : मुख्यमंत्री धामी की सक्रियता की वजह से सरकारी मशीनरी है 24*7 एक्टिव

आपदा की घड़ी में धामी सरकार की कार्यकुशलता और संवेदनशीलता दोनो दिखाई दे रही है

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड के बाद वहां फंसे तीर्थयात्रियों का रविवार चौथे दिन भी दिनभर रेस्क्यू अभियान रहा जारी रहा

 

केदारनाथ धाम में अब ज्यादा लोग नहीं फंसे हैं अब धाम में अधिकांश स्थानीय लोग, मजदूर और कुछ यात्री मौजूद जिन्हें आज निकाल दिया जाएगा

अब तक 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है..

चार दिनों में तीन हजार से ज्याद लोगो को हेलिकॉप्टर के जरिए रेसक्यू किया गया है

केदारनाथ में आपदा और रेस्क्यू जोरदार: आपदा से बाहर निकले श्रद्धालुओं ने कहा धन्यवाद धामी सरकार

मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिन रात जुटे हुए है डीएम सौरभ, आज सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा

सोनप्रयाग में टूटे हाईवे के पास आर्मी ने लगाई ट्रॉली, मंदाकिनी नदी में पैदल आवाजाही के लिए बनाया जा रहा है वैकल्पिक पुल और रास्ता..

 

 

रविवार चौथे दिन भी राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन टीम केदारनाथ घाटी में फंसे लोगो को सुरक्षित निकालने में जुटी रही…मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी पल पल का अपडेट लेते रहे….जिलाधिकारी से लेकर आपदा प्रबंध ने लोग देश भर से आए श्रधालुओं को सुरक्षित अपने अपने घर भेजने कार्यों में लगे हैं…
एसडीआरएफ और एनडीआरफ की टीम ने वैकल्पिक मार्ग द्वारा पैदल रेस्क्यू अभियान जारी रखते हुए है.अबतक पैदल मार्ग के जरिए सात हजार लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचा चुकी है।

इस आपदा की घड़ी में धामी सरकार की कार्यकुशलता और संवेदनशीलता दोनो दिखाई दे रही है….टीम धामी की सूझबूझ का ही असर है कि अबतक किसी केदारनाथ से अनहोनी की खबर नहीं आई..जिस तरह से भूस्खलन के बाद केदारनाथ का मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ और कोई रास्ता नहीं बचा लोगो को वहां से निकलने के…हजारों श्रदालुओं में कोई अफरातफरी नहीं मची इसका श्रेय तो मुख्यमंत्री धामी को ही जाता है…हादसे के दूसरे दिन ही सीएम घटना स्थल पर मौजूद दिखे…वहां का जायजा लिया…घटना कितनी बड़ी है..कितने लोग फंसे हैं…अधिकारियों के साथ मौका मुआएना कर रणनीति बनाने में जुट गए…आपदा प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देश देने का जिम्मा खुद संभाला…लगातार अपडेट लेते रहे…

सीएम धामी के निर्देश पर लोगो को सिर्फ निकालने काम नहीं हो रहा है…वहां फंसे लोगो के लिए खाने पीने का पूर इंतेजाम भी देखने को मिला…गर्म कपड़ों से लेकर दवाईयां तक ठोस इंतजाम किया गया….और इसकी पुष्टि रेसक्यू होकर निकले श्रधालुओं के चेहेरे की मुस्कान कर रही थी
केंद्र सरकार ने भी मदद के हाथ बढाए…दो बड़े सेना के अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर भी भेजे पर खराब मौसम की वजह से रेसक्यू ऑप्रेशन में उसका इस्तेमाल नहीं हो पाया….लेकिन टीम धामी इससे घबराई नहीं स्थानीय प्रशासन जुटी रही लोगो को निकालने में केदारनाथ पैदल मार्ग की मरम्मत का भी कार्य शुरू हो गया है …केदारनाथ धाम में अब ज्यादा लोग नहीं फंसे हैं… अब धाम में अधिकांश स्थानीय लोग, मजदूर और कुछ यात्री मौजूद। जिन्हें बहुत जल्द सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा

सीएम ने राज्य में आपदा प्रभावित क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से क्षतिग्रस्त हुए जरुरी सुबिधाओं को ठीक करने के निर्देश दिए हैं…पानी बिजली सड़क सभी को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों निर्देशित करने को कहा है

– सीएम धामी ने कहा राज्य के संवेदनशील इलाकों में प्राकृतिक आपदा आ रही है। लेकिन जिला प्रशासन की टीम लगातार राहत और बचाव के कार्य युद्ध स्तर पर जुटी है। 10 हजार से अधिक लोगों का किया जा चुका रेस्क्यू

केदारनाथ पैदल मार्ग की मरम्मत का भी कार्य शुरू…केदारनाथ धाम में अब ज्यादा लोग नहीं फंसे हैं.. स्थानीय लोग, मजदूर और कुछ यात्री मौजूद। जिन्हें बहुत जल्द सुरक्षित रेसक्यू कर लिए जाने की उम्मीद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *