भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी जी का टपकेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के द्वारा सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाया गया जन्मदिन
आज दिनांक 16 सितंबर 2024 को उत्तराखंड प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का टपकेश्वर महादेव मंदिर पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में पूजा अर्चना मंत्र उच्चारण के साथ जलाभिषेक किया गया साथ ही विप्रजनों को भोजन कराकर,सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री जी ने अपने जन्मदिन को मनाया।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि आपके नेतृत्व में उत्तराखंड का निरंतर विकास हो रहा है उत्तराखंड प्रदेश में लगातार नए-नए कृतिमान स्थापित हो रहे हैं यह आपकी सरकार के द्वारा ही निश्चित हो पाया है आपने दिन-रात अपनी कार्यशैली के साथ युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नए नियम लागू किए गए हैं जिसे उत्तराखंड का प्रत्येक युवा आपको कोटि-कोटि धन्यवाद करता है
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी कार्यकर्ताओं का एवं महानगर अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के दिन प्रदेश के सभी सम्मानित जनता का में कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं आपके द्वारा मुझे इतना प्यार स्नेह प्राप्त हुआ है आप के आशीर्वाद से ही मैं उत्तराखंड प्रदेश का पुनः मुख्यमंत्री बना हूं और आपकी सेवा में मैं लगातार इस उत्तराखंड के विकास में अपने आप को साबित कर सकूं इसके लिए मैं वचनबद्ध हूं।
साथ ही हमारी उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड में हो रही आपदा के लिए लगातार कार्य कर रही है और सभी लोगों को समय-समय पर राहत पहुंचाना हमारा प्रथम कर्तव्य है
कार्यक्रम में महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों सुनील शर्मा संतोष सेमवाल संध्या थापा बबीता सहोत्रा महानगर महामंत्री विजेंद्र थपलियाल सुरेंद्र राणा मंत्री संदीप मुखर्जी संकेत नौटियाल देवेंद्र पाल मोटी विनोद शर्मा उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार विपिन खंडूरी आशीष शर्मा मनीष पाल राजेश बडोनी सुमित पांडे पंकज शर्मा विनोद पुंडीर अजय शर्मा संजीव बालियान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।