Saturday, December 7News That Matters

सर्वसम्मति से ही राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक पद पर राहुल की नियुक्ति की गई है:मंत्री उनियाल

Fact Check:वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आज के इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपे लेख का खंडन किया, पढ़े पूरी खबर..

सर्वसम्मति से ही राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक पद पर राहुल की नियुक्ति की गई है:मंत्री उनियाल


बोले वन मंत्री सुबोध उनियाल सर्वसम्मति से ही राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक पद पर राहुल की नियुक्ति की गई

खबर यही है : बोले मंत्री उनियाल ये रिपोर्ट गलत, सीएम ने सर्वसम्मति से लिया फैसला…’, (टाइगर रिजर्व निदेशक की नियुक्ति प्रकरण )

वन मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था और मुख्यमंत्री और उनकी सहमति के बाद ही इसे मंजूरी दी गई थी.. पढ़े पूरी खबर…

 

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, “यह पूरी तरह से गलत है कि मुख्यमंत्री ने किसी को बायपास किया. यह निर्णय सभी की सहमति से लिया गया था
(टाइगर रिजर्व निदेशक की नियुक्ति
प्रकरण)

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री धामी का एक हालिया फैसला चर्चा का विषय बना हुआ था यह मामला राजाजी टाइगर रिजर्व के नए निदेशक की नियुक्ति से जुड़ा है. मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी मुख्य वन संरक्षक राहुल को राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक नियुक्त किया है.. जिस पर
उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हाल ही में मीडिया में आई उन रिपोर्टों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक की नियुक्ति में मंत्री, मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को बायपास कर दिया. वन मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था और मुख्यमंत्री और उनकी सहमति के बाद ही इसे मंजूरी दी गई थी.

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, “यह पूरी तरह से गलत है कि मुख्यमंत्री ने किसी को बायपास किया. यह निर्णय सभी की सहमति से लिया गया था. जहां तक सीबीआई जांच की मीडिया रिपोर्ट का सवाल है,
सीबीआई कई मामलों में जांच कर रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि विभाग में हर किसी को दोषी माना जाए. अगर किसी के खिलाफ कुछ गलत पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाती है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *