25 अगस्त तक बंद रहेगा बदरीनाथ हाईवे, तो बाब केदारनाथ जाने वालों का कोविड टेस्ट होगा अनिवार्य

जी हा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अब 25 अगस्त तक बंद रहेगा बता दे कि
कौड़ियाला से आगे तोताघाटी में रोड कटिंग कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है।
इससे पहले मार्ग बंद रहने की समय सीमा 15 अगस्त तक ही थी
जानकारी है कि लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर के सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा ने मीडिया को बताया कि ऑलवेदर रोड कटिंग के दौरान तोताघाटी में पहाड़ काटने का काम चल रहा है, जिससे इस मार्ग पर 25 अगस्त तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
पहले राजमार्ग को 15 अगस्त तक बंद किया गया था। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर वाहन ऋषिकेश से वाया बीपुरम मलेथा होते हुए श्रीनगर गढ़वाल जाएंगे। वापसी भी इसी रास्ते से होगी।
वही उत्तराखंड और जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए भी कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही श्रद्धालुओं को केदारनाथ जाने की अनुमति दी जाएगी। अभी तक यह नियम बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ही लागू किया गया था।
बीते दस दिनों से जिले में कोरोना के दर्जन भर से अधिक मामले आ चुके हैं। ऐसे में अब प्रशासन और विभाग अपने स्तर पर कोई चूक नहीं करना चाहता। अब बाबा के दर्शनों को जाने वाले लोगों को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा।
ओर रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे धाम जा सकेंगे। चेकिंग के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोनप्रयाग में व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्तर पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here