: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट से सांसद अजय भट्ट को लोकसभा की रक्षा समिति का सदस्य बनाया गया है सांसद अजय भट्ट दूसरी बार रक्षा समिति के सदस्य बनाए गए हैं रक्षा समिति के सदस्यों का कार्यकाल 1 वर्ष का होता है सांसद अजय भट्ट की काबिलियत को देखते हुए उन्हें पुनः इस समिति में बने रहने का मौका मिला है इसके
अलावाडॉ सुधांशु त्रिवेदी, डॉ रमाशंकर कठेरिया, शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी इस रक्षा समिति का सदस्य बनाया गया है।: उनके साथ रक्षा समिति में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी, डॉ. रमाशंकर कठेरिया, शरद पवार और कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी भी हैं।
: सांसद अजय भट्ट पर पीएम मोदी का भरोसा कायम, लगातार दूसरी बार अहम जिम्मेदारी