उत्तराखंड के बागेश्वर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप की वजह से किसी भी किस्म की क्षति की खबर सामने नहीं आई है.
- सुबह भूकंप से दहला उत्तराखंड का बागेश्वर
- रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता रही 4.7
उत्तराखंड के बागेश्वर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही. हालांकि, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
इससे पहले इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली को 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने गुरुवार को हिलाकर रख दिया था. हालांकि सुनामी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया था.
भूकंप स्थानीय समय अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 1.12 बजे आया, जिसका केंद्र पूर्वी जावा प्रांत के 69 किलोमीटर उत्तर-पूर्व बंगकलान में समुद्र तल से 636 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप का केंद्र बेहद गहराई पर था. भूंकप की तीव्रता इतनी नहीं थी कि वह सुनामी ला सके. इसलिए प्रशासन ने अलर्ट जारी नहीं किया.