उत्तराखंड में बुधवार को मिले 439 नए संक्रमित, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ भी कोरोना पजिटिव पूरी  रिपोर्ट

 

उत्तराखंड में बुधवार को भी 439 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10887 हो गई है। तो वही बुधवार को 217 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 4020 है।
बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 6227 सैंपल नेगेटिव पाए गए। वहीं,
439 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
हरिद्वार में सबसे अधिक 139 संक्रमित मरीज पाए गए।
ऊधमसिंह नगर जिले में 119

देहरादून में 82,
नैनीताल में 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
 
चमोली में 21,
टिहरी में 17
, चंपावत में 12
, अल्मोड़ा, बागेश्वर, टिहरी में तीन-तीन संक्रमित,
पिथौरागढ़ में सात,
पौड़ी में पांच संक्रमित मिले हैं।
इनमें अधिक संक्रमित मरीज संपर्क में आने और बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले हैं। 

वहीं, आज एम्स ऋषिकेश में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें तीन पुरुष और एक महिला मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 140 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में आज मिले संक्रमित मामले
हरिद्वार – 139
ऊधमसिंह नगर – 119
देहरादून – 82
नैनीताल – 28
चमोली – 21
टिहरी – 17
चंपावत – 12
पिथौरागढ़ – 07
पौड़ी – 05
रुद्रप्रयाग – 03
बागेश्वर – 03
अल्मोड़ा – 03
 
तो वही भूतपूर्व सैनिक समेत दो मिले कोरोना पॉजिटिव भी मिले है ।
तो वही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेहड़ की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई और उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट से स्वयं के संक्रमित होने की सूचना देते हुए उनके संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है। हालांकि बेहड़ की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here