Friday, December 27News That Matters

324 करोड़ की बचत हुई और इस बचत का लाभ उपभोक्ताओं को माहवार विजली बिल में दिया जा रहा है  

 

324 करोड़ की बचत हुई और इस बचत का लाभ उपभोक्ताओं को माहवार विजली बिल में दिया जा रहा है

राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने फिर सस्ती बिजली का लाभ मिलेगा बता दे कि यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत नवंबर में बिजली दरों में 88 पैसे प्रति यूनिट तक की औसत छूट दी है। अब नवबंर में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में यह राहत प्रदान की जाएगी।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि नियामक आयोग ने बिजली खरीद की औसत खरीद लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय हुई है। एफपीपीसीए के तहत, अगर किसी महीने इन दरों से अधिक पर बिजली खरीदी जाती है तो उस हिसाब से उपभोक्ताओं से उसकी वसूली की जाती है। इसी प्रकार सस्ती खरीद पर उपभोक्ताओं को राहत दी जाती है। उन्होंने बताया कि यूपीसीएल ने इस साल अप्रैल से सितंबर माह के बीच औसत खरीद 4.71रुपये प्रति यूनिट की दर पर की है। इस अवधि में यूपीसीएल की विद्युत क्रय लागत में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष 32 पैसे प्रति यूनिट (6.4 प्रतिशत) की कमी आई है जिससे 324 करोड़ की बचत हुई। इस बचत का लाभ उपभोक्ताओं को माहवार विजली बिल में दिया जा रहा है।

बता दे कि यूपीसीएल ने जुलाई में 39.06 करोड़ की बचत से उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट, अगस्त में 67.10 करोड़ बचत से 52 पैसे प्रति यूनिट, सितम्बर में 28.88 करोड़ बचत से 23 पैसे प्रति यूनिट), अक्तूबर में 84.19 करोड़ बचत से 70 पैसे प्रति यूनिट और नवंबर में 104.49 करोड़ की बचत करके उपभोक्ताओं को औसत 88 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी है। इस बार जो बिल आएगा, उसमें यह छूट दी जाएगी।

 

आपको बताते हैं किसे कितनी छूट मिलेगी..

उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट
घरेलू 26-70 पैसे
गैर घरेलू 101 पैसे
पब्लिक यूटिलिटी 95 पैसे

प्राइवेट ट्यूबवेल 31 पैसे

कृषि गतिविधियां 43 पैसे

एलटी इंडस्ट्री 94 पैसे

एचटी इंडस्ट्री 94 पैसे
मिक्स लोड 88 पैस
रेलवे ट्रैक्शन 88 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन 84 पैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *