उत्तराखंड में आज 592 केस कोरोना के ओर 12 मौत पूरी ख़बर ,सतर्क रहें ओर घबराये नही ।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेज़ी से बढ़ने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
सोमवार को 592 नए मामले सामने आए हैं,
जबकि 12 संक्रमितों की मौत हुई है।
वहीं, 604 मरीज ठीक भी हुए हैं। सबसे अधिक 149 मामले देहरादून से हैं
इसके अलावा 138 हरिद्वार
99 नैनीताल
58 ऊधमसिंहनगर
52 टिहरी गढ़वाल
41 उत्तरकाशी
13-13 पौड़ी गढ़वाल और चंपावत
दस अल्मोड़ा
सात रुद्रप्रयाग
छह-छह बागेश्वर
और पिथौरागढ़ में सामने आए हैं
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19827 पहुंच गया है
जिनमें से 13608 स्वस्थ हो चुके है
वर्तमान में 5887 मामले एक्टिव हैं
जबकि 269 की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा 63 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
वही
थाना मुनिकीरेती की भद्रकाली चौकी में तैनात उप निरीक्षक चौकी प्रभारी और दो कॉन्स्टेबल की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यहां पूर्व में अपर पुलिस अधीक्षक के स्टाफ में शामिल पांच अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
इन सभी को नजदीकी कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। मुनिकीरेती में सोमवार को कुल 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दुःखद आज
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें बड़ोवाला रोड, विकासनगर निवासी 42 वर्षीय पुलिस के कांस्टेबल भी शामिल हैं। उनकी तैनाती हरिद्वार में थी। तबीयत बिगड़ने पर स्वजनों ने उन्हें दून में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें शनिवार रात दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। वहीं, हरिद्वार के रानीपुर मोड़ निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग को 17 अगस्त को दून में भर्ती कराया गया था। उन्हें आइसीयू में रखा गया था। जबकि, कोरोना संक्रमित देवऋषि एनक्लेव निवासी 30 साल की महिला की भी मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में भी तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें 33 वर्षीय व्यक्ति, 63 वर्षीय शख्स और 70 साल के बुजुर्ग शामिल हैं।
उधर, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती सात मरीजों की मौत हुई है। नैनीताल के रानीबाग निवासी 58 वर्षीय मरीज हृदय रोग, डायबिटीज व सांस सबंधी बीमारी और ज्योलिकोट निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग श्वास रोग से ग्रस्त थे। रुद्रपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग व खटीमा की 54 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। वहीं हल्द्वानी के 43 वर्ष व्यक्ति की भी मौत हुई है। एसटीएच में ही देर रात जज फार्म निवासी 59 वर्षीय मरीज और रुद्रपुर के 44 साल के मरीज ने भी दम तोड़ दिया।