Tuesday, February 4News That Matters

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के जाने माने श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज को एम‐सी.एच. सुपर-स्पेशलिटी में मिली सीट

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के जाने माने श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज को
एम‐सी.एच. सुपर-स्पेशलिटी में मिली सीट

 


देहरादून।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की उपलब्धिया
आज किसी परिचय का मोहताज नही है

ओर आज बड़ी बात ये है कि मेडिकल काॅलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग को न्यूरो सर्जरी (एम‐सी‐एच‐) सुपर-स्पेशलिटी की एक सीट मिली है।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ पहला ऐसा काॅलेज है जिसे आवेदन करने के सबसे कम समय में यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
बधाई पहाड़ी राज्य उत्तराखंड आपको

मिली जानकारी के अनुसार
मेडिकल काउंसिल ऑफ़  इण्डिया ने एसजीआरआर इंस्टीट्यूट  ऑफ  मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ को पत्र जारी कर न्यूरो सर्जरी एम.सी.एच. सीट मिलने की सूचना दी है

अब इस सत्र से ही यानी (सितम्बर से) एम.सी.एच. सीट आवंटित हो जाएगी।

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी ने न्यूरो सर्जरी विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।

जानकारी अनुसार
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ़  मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ में एमबीबीएस की 150 सीटें व पीजी की 94 सीटें संचालित हैं। यह उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी गौरव की बात है, अपने राज्य से न्यूरो सर्जरी की पढ़ाई करने वाले डाॅक्टरों को नए अवसर मिलेंगे व आने वाले समय में न्यूरो रोगियों को उपचार के लिए उत्तराखण्ड में ही न्यूरो के डाॅक्टरों की बड़ी टीम उपलब्ध होगी।
लोकप्रिय श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का न्यूरो सर्जरी विभाग उत्तराखण्ड सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेहतर उपचार के लिए बेहद लोकप्रिय है।


आपको बता दे कि वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डाॅ पंकज अरोड़ा की देखरेख में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग की नींव रखी गई थी। डाॅ पंकज अरोड़ा भारत में न्यूरो के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है।
ओर उनके कुशल मागदर्शन में हज़ारों जटिल न्यूरो आॅपरेशन सफलतापूर्वक लोकप्रिय श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हो चुके हैं।
वही अस्पताल प्रबन्धन ने उनके योगदान के लिए डाॅ पंकज अरोड़ा को विशेष आभार व्यक्त किया है।

एमसीएच सीट मिलने से न्यूरो सर्जरी विभाग को व्यापक विस्तार मिलेगा। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार मेहता ने जानकारी दी कि न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ यशवीर दीवान, डाॅ पंकज अरोड़ा, डाॅ महेश रमोला व डाॅ पुनीत मलिक की टीम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में न्यूरो सर्जरी पर उल्लेखनीय कार्य कर रही है। न्यूरो सर्जरी में सुपर-स्पेशलाइजेशन की सीट मिलने से शोध एवम् अनुसंधान के नए अवसर खुलेंगेे। इसका सीधा लाभ राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं और राज्य की जनता को मिलेगा।
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की जनता भी ये समाचार पाकर बेहद खुश है
ओर हो भी क्यो ना आखिर आगे भविष्य उनके बच्चों का ही तो है।
ओर उनके बच्चों का भविष्य मतलब
उत्तराखंड का भारत का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *