Friday, March 14News That Matters

अल्मोड़ा: युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से 19 वर्षीय युवती की हत्या

अल्मोड़ा: युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से 19 वर्षीय युवती की हत्या

 

 

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। तहसील क्षेत्र के एक गांव में युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर पेट में चाकू घोंपकर एक युवती (19) की हत्या कर दी है। हत्या के बाद स्कूटी से भागे युवक ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालात में जंगल के पास मिले युवक को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने धौनीगाड़ निवासी दीपक सिंह भंडारी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवती बृहस्पतिवार दिन में घर पर थी। पिता की गांव में ही चाय की दुकान है। घटना के वक्त वह दुकान में थे जबकि मां घास काटने के लिए जंगल गई हुई थी। घर में 85 वर्षीय दादी और युवती ही थे। दादी को दिखाई नहीं देता है। बताया जाता है कि आरोपी दीपक सिंह भंडारी घर में घुसा और उसने युवती के पेट में चाकू से दो और सीने पर एक वार करके उसे लहूलुहान कर दिया। चीख सुनकर दूसरे कमरे में बैठी दादी जब कमरे में गई तो उसने युवती को छूकर देखा जो लहूलुहान थी। वृद्धा की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और 108 एंबुलेंस से युवती को सोमेश्वर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। लोगों ने युवती के घर से एक युवक को स्कूटी से कौसानी की ओर भागते देखा था। पुलिस ने पंचनामा भरकर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट और पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार चंद्र भी मौके पर पहुंचे।

उधर दीपक की स्कूटी कांटली के पास दिखाई दी। स्कूटी से कूछ दूरी पर वह बेसुध पड़ा था। जहर खाने की आशंका पर लोग उसे कौसानी अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बागेश्वर भेज दिया गया। इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही हत्या की वजह साफ होगी। बताया जाता है कि युवती के घर से करीब आठ किमी दूरी पर युवक का गांव है। युवती नौवीं पास है और घर पर ही रहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *