उत्तराखंड: मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक किया राज्य के इन जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी एसडीआरएफ हाईअलर्ट पर
गढ़वाल व कुमाऊं के करीब करीब सभी जिलों में बारिश का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने व गर्जना होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य में कहीं कहीं तीव्र बौछार व कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 22 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 23 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
24 को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में व उससे लगे गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 25 से बारिश में कमी आने की संभावना है। भारी बारिश के मद्देनजर राज्य में संवेदनशील जगहों पर जाने में सावधानी बरतने, बारिश के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा न करने, भूस्खलन, चट्टान खिसकने, सड़क अवरुद्ध होने, निचले इलाकों में जलभराव, नदियों में अति प्रवाह की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा राज्य में दो दिन भारी से भारी बारिश की चेतावनी दिए जाने के बाद एसडीआरएफ की सभी टीमों को हाईअलर्ट कर दिया गया है। एसडीआरएफ कमांडेंट नवनीत भुल्लर ने कहा कि मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने की आशंका रहती है, जिससे जान माल का खतरा बना रहता है। इस कारण मौसम विभाग की चेतावनी पर प्रदेश में स्थित बल की सभी टीमों को मय उपकरण हाई अलर्ट पर रखा गया है। टीमें इस दौरान निरंतर मुख्यालय के सम्पर्क में भी बनी रहेंगी।