नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी सड़क पर हनुमानगढ़ी के पास लघुशंका कर रहा युवक शनिवार शाम खाई में गिर गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को बचा लिया। नशे में होने के कारण युवक के खाई में गिरने की आशंका है
बरेली निवासी रचित शनिवार को घूमने के लिए नैनीताल आया था। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह हल्द्वानी रोड के पास लघुशंका कर रहा था। शराब के नशे में संतुलन बिगड़ने से रचित खाई में गिर गया। खाई से चिल्लाने की आवाज आने पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। तल्लीताल चीता कांस्टेबल शिवराज राणा ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया। टीम ने करीब एक घंटे तक बचाव अभियान चलाकर युवक को खाई से सुरक्षित निकाल लिया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि युवक लगभग 200 मीटर गहरी खाइ में गिर गया था। गनीमत रही कि युवक को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। मामूली रूप से चोटिल युवक को बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया गया है।