Monday, July 21News That Matters

दु:खद ख़बर:पिथौरागढ़ से जहाँ जल स्रोत में कपड़े धो रही महिला,पहाड़ दरकने से दबी, खोजबीन जारी

दु:खद ख़बर:पिथौरागढ़ से जहाँ जल स्रोत में कपड़े धो रही महिला,पहाड़ दरकने से दबी JCB मशीन से खोजबीन जारी

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है बारिश से जहां भूस्खलन और पहाड़ दरकने की लगातार घटनाएं आ रही है ताजा मामला गुरुवार का है जहां पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र



 

तहसील धारचूला के नेपाल सीमा से लगे बलुवाकोट क्षेत्र के जोशी गांव में करीब 3:00 बजे पहाड़ दरक गया गया जहां पानी भरने गई फौजी की पत्नी की मलबे में दब गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम मलवा हटाने में जुटी हुई है।

वही मलवा आने के बाद तेरह परिवारों ने अपना घर छोड़ अन्य जगह पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि गांव निवासी सैनिक की हरीश भट्ट की पत्नी 23 वर्षीय पशुपति भट्ट घर से बीस मीटर दूर स्रोत पर पानी भरने गई थी। पशुपति मलबे में दब गई पुलिस प्रशासन एवं एसबीआरए जेसीबी मशीन के माध्यम से अभी भी खोजबीन अभियान में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *