Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड: जब उत्साही युवक,कार सहित फसा नदी में, तब जेसीबी वाले युवक ने कैसे की मदद, देखें पूरा वीडियो

उत्तराखंड: जब उत्साही युवक,कार सहित फसा नदी में, तब जेसीबी वाले युवक ने कैसे की मदद, देखें पूरा वीडियो

 

उत्तराखंड में लगातार बारिश ने लगातार जनजीवन अस्त व्यस्त किया हुआ है हालात ये हैं कि नदी नाले और गधेरे सब उफान पर हैं ऐसे में कई जगहों पर नदी को पार करने की उत्साही लोग कोशिश करने लगते हैं

ऐसा ही एक नजारा थानो भोगपुर रोड में देखने को मिला जहां उफनती नदी को एक उत्साही युवक अपनी कार से पार करने में जुट गया लेकिन युवक की कार नदी का वेग नहीं झेल पाई गाड़ी चलते चलते बंद हो गई बीच नदी में फसा युवक असहाय दिख रहा था

हालांकि इसी बीच एक जेसीबी ड्राइवर ने युवक की मदद की और किसी तरीके से उस युवक को नदी पार कराई ऐसे में सभी को यह समझना चाहिए कि इस समय उत्साह दिखाने का नहीं थोड़ा इंतजार करने का है वरना लेने के देने पड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *