Friday, July 18News That Matters

उत्तराखंड:भाजपा-कांग्रेस अध्यक्ष जानिए क्यों है आमने-सामने,  एक-दूसरे पर जमकर बोला रहे है  हमला

भाजपा-कांग्रेस अध्यक्ष जानिए क्यों है आमने-सामने,  एक-दूसरे पर जमकर बोला रहे है  हमला



भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के भाजपा को लोकतांत्रिक सीख देने पर पलटवार किया है। कहा कि गोदियाल का यह बयान हास्यास्पद है। बेहतर होता कि वे अपनी पार्टी के नेताओं को इस बारे में ज्ञान देते। कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने ही प्रधानमंत्री के बनाए कानून को रद्दी की टोकरी में फेंकते है, उस समय लोकतंत्र कहां था और उससे पहले देश में इमरजेंसी थोपने वाले अब लोकतंत्र की बात करेंगे तो यह शोभा नहीं देते।

कहा कि कांग्रेस में प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में गुटबाजी और अन्तर्कलह जगजाहिर है। कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि तब वह लोकतंत्र को किस तरह से सुशोभित कर रही थी। कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस के पहले से ही तीन गुट माने जाते हैं और अब गुटबाजी के की वजह से छह गुट बन गए हैं। इस वजह से छोटे से राज्य में पांच-पांच अध्यक्ष और एक चुनाव संचालन समिति का गठन करना पड़ा।

 

विवाद पर लोकतंत्र का ज्ञान बांटने वाली कांग्रेस की स्थिति घर में नहीं हैं दाने अम्मा चली भुनाने कहावत जैसी है। कांग्रेस सत्ता में रही तो सरकार और संगठन में शीत युद्ध खुलकर दिखा और विपक्ष में रही तो संगठन में कब्जे की लड़ाई सामने आती रही। कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी मतों से जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *