हल्द्वानी। देवलचौड़ में महर्षि स्कूल के पास जेसीबी के अगले हिस्से में रखा गया दो क्विंटल भार का टायर सड़क किनारे साइकिल से चल रही सातवीं की छात्रा के ऊपर गिर गया। टायर से दबने के कारण छात्रा नाले में गिर गई। गंभीर हालत में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। भीड़ जुटने पर जेसीबी चालक भाग गया।



जानकारी के अनुसार तीनतास निवासी राजपाल की 13 साल की बेटी अंजलि देवलचौड़ स्थित सरकारी स्कूल में सातवीं में पढ़ती है। सोमवार की दोपहर 12 बजे वह स्कूल से साइकिल से घर लौट रही थी। महर्षि स्कूल के पास पीछे से आ रहे जेसीबी चालक ने गड्ढा देखते ही ब्रेक मार दिया। जेसीबी के अगले हिस्से में रखा गया करीब दो क्विंटल भार का टायर उछलकर अंजलि के ऊपर गिर पड़ा। वह साइकिल के साथ उछलकर नाले में गिर पड़ी। टायर के नीचे उसे लहूलुहान दबा देकर हल्दूचौड़ के व्यवसायी मुकेश, नीलियम कालोनी के हरेंद्र बिष्ट आदि ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया। हादसे के चलते सड़क पर जाम लग गया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि जेसीबी कब्जे में है। चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, डॉक्टरों ने घायल बच्ची का एमआरआई कराया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।