जानकरी अनुसार यूपी बॉर्डर पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मनीष बिष्ट (32 वर्ष) पुत्र जमन सिंह निवासी अमृता आश्रम विटोरिया नं 1 ऊंचा पुल कुसुमखेड़ा हल्द्वानी अपनी बाइक पर सवार होकर बहेड़ी की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान यूपी बॉर्डर के निकट वह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। इस घटना में मनीष गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई। मनीष को घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


