Sunday, February 23News That Matters

सीएम त्रिवेंद्र ने किया धनगढ़ी में कॉर्बेट परिचय केंद्र, नेचर शॉप और कैंटीन का लोकार्पण

रामनगर: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को रामनगर के धनगढ़ी में लगभग 1 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक तकनीक से युक्त कार्बेट परिचय केंद्र, नेचर शॉप और कैंटीन का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने पार्क और कार्बेट टाइगर रिजर्व की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के स्मारक पर दीप जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कार्बेट परिचय केंद्र वन एवं वन्य जीव संरक्षण के साथ ही पर्यावरण और वन्यजीव प्रेमियों को प्रेरित करने का भी कार्य करेगा। हमें पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए जंगलों का संरक्षण, संवर्धन करने के साथ ही उन्हें आग से बचाना होगा।

गुरुवार को रामनगर दौरे पर रहे सीएम त्रिवेंद्र हेलीकॉप्टर से ढिकुली के एक रिसॉर्ट में पहुंचे, जहां से वह कार से कॉर्बत के ढिकाला जोन के प्रवेश द्वार धनगढ़ी पहुंचे और कार्यक्रमों में शिरकत की। सीएम ने कहा कि कॉर्बट टाइगर रिजर्व से उत्तराखंड और भारत की पहचान पूरे विश्व में है। यहां जैसी अलौकिक सुंदरता कहीं नहीं है। जिस कारण यहां की जैव विविधता और टाइगरों के वास स्थल को देखने के लिए दुनियाभर के पर्यटक यहां आते हैं। जिससे प्रदेश और देश को अच्छा राजस्व भी प्राप्त होता है। उन्होंने पार्क में और ज्यादा सुविधाओं में इजाफा किए जाने की बात कही। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट समेत कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *