Friday, May 9News That Matters

उत्तराखण्ड यूरोलॉजिकल सोसाइटी की प्रथम राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस यूकेयूएसकॉन-2023 : श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज में आयोजित एक दिवसीय स्टेट कॉन्फ्रेंस में देश भर से 200 यूरोलॉजिस्टों ने शिरकत की।

उत्तराखण्ड यूरोलॉजी सोसाइटी की स्टेट कॉन्फ्रेंस में देश भर से जुटे यूरोलॉजिस्ट देश भर से 200 यूरोलॉजिस्ट ने कॉन्फ्रेंस में लिया भाग

सुपाइन पीसीएनएल, आरआईआरएस व अल्ट्रा मिनी पीसीएनएल तकनीक से हुई लाइव सर्जरी


देहरादून।

 

उत्तराखण्ड यूरोलॉजिकल सोसाइटी की प्रथम राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस यूकेयूएसकॉन-2023 शनिवार को आयोजित हुई। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज में आयोजित एक दिवसीय स्टेट कॉन्फ्रेंस में देश भर से 200 यूरोलॉजिस्टों ने शिरकत की।

यूरोलिथियासिस-यूरेनरी स्टोन विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने यूरोलॉजी उपचार के आधुनिक मॉडलों, अत्याधुनिक उपचार एवम् यूरोलॉजी सर्जरी की आधुनिक विधाएं व आधुनिक शोध कार्यों पर अनुभव सांझा किए। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट एवम् कॉन्फ्रेंस आयोजन समिति के सचिव डॉ विमल कुमार दीक्षित ने जानकारी दी कि उत्तराखण्ड में यह पहला अवसर है जब देश भर के विभिन्न हिस्सों से ख्यातिप्राप्त यूरोलॉजिस्ट एक साथ एक मंच पर भाग लेने पहुंच रहे हैं।
शनिवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के ऑडिटोरियम में स्टेट कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ललित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष यूरोलॉजी सोसाइटी ऑॅफ इण्डिया, अति विशिष्ट अतिथि डॉ डी.डी. चौधरी, सचिव, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, उत्तराखण्ड, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कॉन्फ्रेंस के दौरान लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। वर्कशाप में सुपाइन पीसीएनएल, आरआईआरएस एवम् अल्ट्रा मिनी पीसीएनएल तकनीक से लाइव सर्जरी की गई। कॉन्फ्रेंस आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ विवेक विज्जन, ने जानकारी दी कि कॉन्फ्रेंस में लाइव सर्जरी के माध्यम से इन तकनीकों को अधिक से अधिक यूरोलॉजिस्टों तक पहुंचाया जाए ताकि वे इन यूरोलॉजी सर्जरी की बारीकियों को अधिक से अधिक सांझा कर सकें व अन्य यूरोलॉजिस्ट इन विशेष विधाओं को सीखकर अधिक से अधिक मरीजों को लाभान्वित कर सकें। कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में डॉ संजय गोयल, अध्यक्ष, यूकेयूएस, डॉ अश्विनी कंडरी, सचिव यूकेेयूएस, डॉ अमर कुमार, कोषाध्यक्ष यूकेेयूएस, कॉन्फ्रेंस आयोजन समिति के सह अध्यक्ष एवम् यूरोलॉजी विभाग, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभागाध्यक्ष डॉ कमल शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवम् श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, डॉक्टर, फेकल्टी सदस्य, स्टाफ सदस्य व मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *