Thursday, December 26News That Matters

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रिकार्ड 7644 युवाओं को सरकारी रोजगार दिया गया है

धामी सरकार के 2 साल युवाओं को रोजगार: पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं संपन्न करवाकर सरकारी पदों पर लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रिकार्ड 7644 युवाओं को सरकारी रोजगार दिया गया है

जल्द होगी 19 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, इसी के साथ ही विभिन्न रोजगार मेलों के जरिए युवाओं को नौकरी दिलाई जा रही है।

समस्याओं के समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन 1905 पर 24 घंटे शिकायत

अपणि सरकार पोर्टल: सरकारी विभाग अथवा दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिली है।

युवाओं को रोजगार

• प्रदेश में पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं संपन्न करवाकर सरकारी पदों पर लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं।

• मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ढ़ाई साल के कार्यकाल में रिकार्ड 7644 युवाओं को पुलिस, दूर संचार, रैंकर्स, आबकारी विभाग, पशुपालन, रेशम, शहरी विकास, वन विभाग, परिवहन विभाग, परिवहन निगम, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग में एलटी, पेयजल निगम, विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार, अनुदेशक, सचिवालय रक्षक, मत्स्य विभाग में रोजगार दिया गया है।

• इसके साथ ही 19 हजार पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी के साथ ही विभिन्न रोजगार मेलों के जरिए युवाओं को नौकरी दिलाई जा रही है।

सीएम हेल्पलाइन 1905

• समस्याओं के समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन 1905 पर 24 घंटे शिकायत

दर्ज कराई जा सकती है। समय-समय पर इस हेल्पलाइन नंबर की समीक्षा स्वयं

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी करते हैं तथा शिकायतकर्ताओं से फीडबैक

लेते हैं।
अपणि सरकार पोर्टल

• अपणि सरकार पोर्टल की सहायता से राज्य के नागरिक ई-डिस्ट्रिक के किसी भी प्रकार के दस्तावेजों को बनवाने अथवा शुद्धि करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिससे उन्हें सरकारी विभाग अथवा दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *