Wednesday, July 16News That Matters

उत्तराखंड से बडी ख़बर ओवर एज अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए आयुसीमा में छूट सरकारी नौकरियों के लिए कर सकेंगे आवेदन बोले युवा थैंक्यू मुख्यमंत्री सर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का ऐलान
ओवर एज अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए आयुसीमा में छूट
सरकारी नौकरियों के लिए कर सकेंगे आवेदन( कोरोना काल में अपडेट न्यूज़ )

आयुसीमा में छह माह की मिलेगी छूट



मुख्यमंत्री ने फाइल पर दिया अनुमोदन, किसी भी समय
जारी होगा आदेश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि
ओवर एज अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए आयुसीमा में छूट देने का फैसला लिया है। ओर उन्होंने फाइल पर अनुमोदन दे दिया है
जल्द कार्मिक विभाग इसका आदेश जारी कर देगा।

उत्तराखंड के युवाओ , नोजवानो
जानो महत्वपूर्ण जानकारी कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन में सरकारी नौकरियों के लिए तय आयु सीमा पार कर गए हजारों अभ्यर्थियों को त्रिवेंद्र  सरकार एक मौका देने जा रही है। ऐसे सभी उम्मीदवार सरकारी नौकरियों के लिए फिर से आवेदन कर सकेंगे। सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि लोकप्रिय त्रिवेंद्र सरकार आयु सीमा में छह महीने की छूट देने जा रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फाइल पर अनुमोदन दे दिया है। अब किसी भी समय कार्मिक विभाग इसका शासनादेश जारी कर सकता है
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की अधिकतम आयु सीमा 42 साल है। बता दे कि इस आयु सीमा के बेहद करीब वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदों को कोरोना काल में बड़ा झटका लगा है
लॉकडाउन और कोविड संक्रमण के कारण उत्तराखंड लोकसेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से खाली पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की जा सकी।
ओर प्रवेश परीक्षाएं भी स्थगित रहीं। हजारों की संख्या में ऐसे अभ्यर्थी रहे, जिनके लिए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन का आखिरी अवसर था, लेकिन यह अवसर कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों ने उनसे छीन लिया।
जान कारीअनुसार कई अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आयु सीमा में छूट देने का अनुुरोध किया था। उनका तर्क था कि लॉकडाउन के बाद जब आयोगों ने खाली पदों के लिए विज्ञप्ति और प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू की तो वे ओवर एज हो गए। उनके अनुरोध पर कार्मिक विभाग ने आयु सीमा में कम से कम छह महीने की छूट देने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास भेजा। ओर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। अब कार्मिक विभाग इसका आदेश जारी कर देगा।
2500 पदों पर प्रक्रिया शुरू, 3000 की तैयारी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्तर पर इस साल 2500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तीन हजार पदों के लिए प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *