Tuesday, September 16News That Matters

मतदान केंद्रों पर सतर्कता बढ़ी: सुरक्षा बलों को एसपी ने दिए स्पष्ट निर्देश, बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा    

 

मतदान केंद्रों पर सतर्कता बढ़ी: सुरक्षा बलों को एसपी ने दिए स्पष्ट निर्देश, बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा



 


*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025* के दृष्टिगत *आज पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके द्वारा प्राइमरी पाठशाला फरसाली पल्ली कपकोट ब्लॉक , प्राथमिक विद्यालय फरसाली वल्ली कपकोट ब्लॉक, प्राथमिक विद्यालय मल्लादेश कपकोट ब्लॉक तथा प्राइमरी विघालय द्यागण बागेश्वर ब्लॉक में स्थित मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया एवं पुलिस बल की तैनाती का गहनता से जायजा लिया* गया ।
निरीक्षण के दौरान *एसपी द्वारा मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता के अनुसार सुरक्षा बल की तैनाती की समीक्षा की गई। मतदान केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड़ ना होने देने,मतदान बूथों में लगे सम्बन्धित सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही व्यवस्थाओं को चैक किया गया। ड्यूटी में नियुक्त सुरक्षा कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने तथा दिव्यांगजनों व बुजुर्गों की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया । महिला मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधा एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने* के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय शाह द्वारा बागेश्वर ब्लॉक के रा0प्रा0वि0 रवाईखाल, रा0प्रा0वि0 अमसरकोट, रा0प्रा0वि0 कमेडी, रा0प्रा0वि0 द्यागड़, रा0प्रा0वि0 बहुली एवं रा0ई0का0 रवाईखाल* का निरीक्षण किया गया।
*पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा द्वारा कापकोट ब्लॉक के रा0प्रा0वि0 अंसो, रा0प्रा0वि0 लिती, रा0प्रा0वि0 शामा, रा0प्रा0वि0 गोलना, रा0प्रा0वि0 हरसीला, रा0प्रा0वि0 राति केठी, जू0हा0 स्कुल रैथल, रा0इ0का0 शामा के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी की* गई।
निरीक्षण के दौरान *मतदान स्थल की सुरक्षा, पुलिस व्यवस्था व मतदान प्रक्रिया की निगरानी सुनिश्चित करने* हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनपद बागेश्वर के *समस्त मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। संबंधित थानाध्यक्ष, सभी जोनल और सेक्टर पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण पर है पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से जारी है।*
*अपील सभी मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया मे निर्भीक, होकर भाग ले तथा किसी भी अफवाह या अनुचित गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *