Tuesday, February 4News That Matters

चमोली जिले में आई आपदा को देखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देश पर पार्टी ने 13 फरवरी तक के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए

चमोली जिले में आई आपदा को देखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देश पर पार्टी ने 13 फरवरी तक के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। उधर, आपदा प्रभावित रैणी गांव के लिए खाद्यान्न किट लेकर पार्टी की एक टीम देहरादून से रवाना हो गई। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने ये जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भगत ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य में जुटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि भगत सोमवार को हल्द्वानी से सड़क मार्ग से रैणी के लिए रवाना हो गए। वह मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर आपदा राहत कार्यों का जायजा लेंगे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार समेत अन्य भाजपा नेता भी रहेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि खाद्यान्न किट लेकर एक टीम सोमवार को रैणी के लिए रवाना हो गई। यह किट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक स्थगित
विधानसभा की लोक लेखा समिति की नौ व 10 फरवरी को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। समिति के सभापति एवं विधायक काजी निजामुद्दीन ने यह जानकारी दी।समिति के सभापति काजी निजामुद्दीन के मुताबिक चमोली में आई आपदा के मद्देनजर बचाव एवं राहत कार्यों में सभी संबंधित विभागों के आला अधिकारी मुस्तैद हैं।
समिति के सदस्य एवं कर्णप्रयाग से विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी भी आपदा राहत कार्यों में जुटे हैं, जिस कारण वह भी बैठक में मौजूद नहीं रह पाएंगे।उन्होंने कहा कि आपदा को देखते हुए समिति की बैठक स्थगित की गई है। उन्होंने आपदा में जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त करते कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी आपदा प्रभावितों के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *