पिथौरागढ़: मॉनसून आते ही उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से भूस्खलन की डरा देने वाली तस्वीरें सामने आने लगी हैं. पिथौरागढ़ के घाट क्षेत्र में एनएच-125 पर भारी भूस्खलन हुआ है. आज सुबह हुए इस भूस्खलन की लाइव तस्वीरें सामने आयी हैं.

घाट क्षेत्र में सरयू नदी पर बने पुल से कुछ दूरी पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते नदी में समा गया. जहां ये भूस्खलन हुआ उससे महज चंद मीटर की दूरी पर वाहन खड़े थे. गनीमत ये रही कि वाहन भूस्खलन की चपेट में आने से बाल बाल बच गये. घाट पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ये भीषण लैंडस्लाइड हुआ है.

खौफनाक: उत्तराखंड में यहां चंद सैकंड में ढह गया पहाड़, देखते ही देखते जमींदोज हो गया नेशनल हाइवे

टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाइवे में आये दिन पहाड़ दरकने की खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. आज घाट पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर एक बड़ा पहाड़ दरककर सरयू नदी में समा गया. इसके चलते नेशनल हाइवे देखते ही देखते जमींदोज हो गया है

वहीं दूसरी तरफ देर रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. तेज बारिश होने से चमोली में नदियां भी उफान पर हैं. अलकनंदा, पिंडर और नंदाकिनी नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से किनारे बसे लोग भी खौफ में हैं. साथ ही तेज बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कोड़िया के पास अवरुद्ध चल रहा है. कर्णप्रयाग विकासखंड में कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे-109 सिमली के पास भटोली में बंद चल रहा है.

कोड़िया में भी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चट्टान से मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. घाट क्षेत्र में भी नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग पर भी चमतोली के पास मलबे में वाहन फंस रहे हैं. बारिश के कारण जनपद में कई लिंक मार्ग भी बाधित हो गए हैं, जिनको खोलने का काम जारी है. बता दें कि श्रीनगर में अलकनंदा नदी अलार्मिंग लेवल से 30 सेंटीमीटर नीचे पर बह रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here