नैनीतालः उत्तराखंड में हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी में बुधवार सुबह एक प्लाट में शव मिला है। बच्चों से मिलने के लिए रानीखेत से आए पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीपी नगर से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। बुधवार की सुबह तड़के ही खाली प्लॉट में अधेड़ का शव देखकर लोग चौंक गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित खड़ी बाजार के मकान नंबर 154 निवासी ललित मोहन सती (48) पुत्र स्वर्गीय ज्वाला दत्त सती के रूप में हुई।
मृतक ललित मोहन सती रानीखेत स्थित अपने गांव में रहकर दुकान चला रहा था। जबकि उसके दो बेटे अपने ताऊ के साथ कुसुम खेड़ा में पढ़ाई कर रहे थे। जहां एक बेटे ने बीएससी पूरी कर ली है तो दूसरा बेटा होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। बच्चों से मिलने के लिए उसका पिता अक्सर कुसुम खेड़ा में भाई के घर आता जाता था।
ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक ललित मोहन मंगलवार कि रात करीब 10 बजे मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मृतक नशे में लड़खड़ाता हुआ दिख रहा है। तंबाकू खाने के बाद उसके पैर लड़खड़ा गए और वह मौके पर गिर गया। पत्थर से सिर में चोट लगने के कारण रक्त स्राव होने लगा। माना जा रहा है कि अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
गोकुलधाम के पास शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया। मृतक के जेब की तलाशी ली गई तो पर्स में एक मोबाइल नंबर कागज पर लिखा हुआ मिला। जिसे भाभी के नाम से दर्ज किया गया था। मोबाइल नंबर पर फोन करने के बाद मृतक की पहचान हो सकी। सूचना के बाद मृतक के भाई, भाभी और बच्चे मौके पर पहुंचे। पिता का शव देखकर बच्चे व अन्य स्वजन फूट-फूट कर रोने लगे।