Tuesday, February 11News That Matters

उत्तराखंडः घर से खेलने निकली पांच साल की मासूम हुई लापता, मां ने लगाई बच्ची को ढूंढने की गुहार, करे मदद

देहरादूनः थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती से पांच साल की बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के फोटो आसपास के थानों में भेजकर तलाश शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बच्ची का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, वाल्मीकि बस्ती की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी है. महिला ने बताया है कि वो लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा करने का काम करती है. उसके पति करीब 15 दिन पहले चंडीगढ़ में एक ठेकेदार के पास काम के लिए गये हुए हैं. उनका एक बेटा और 5 साल की बेटी है.

महिला का कहना है कि उसकी बेटी रोजाना कॉलोनी में टहलने के लिए निकलती थी और देर शाम वापस लौटती थी. मंगलवार शाम को उनकी बेटी वापस नहीं लौटी. जिसके बाद उन्होंने आसपास के इलाके में उसकी काफी तलाश की, लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं लग पाया. आखिर में परिजनों ने पुलिस को बेटी के लापता होने की सूचना दी है.

वहीं, सीओ सिटी शेखर सुयाल का कहना है कि बच्ची के लापता होने की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बच्ची की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. साथ ही ट्रेसिंग की जा रही है. ट्रेसिंग में कुछ लीड मिली है. पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही बच्ची का पता लगा लिया जाएगा.

उत्तराखंड में लगातार गायब हो रहे बच्चे

उत्तराखंड में 14 साल से कम उम्र के बच्चे लगातार घरों से गायब हो रहे हैं. यह आंकड़ा साल-दर-साल बढ़ रहा है. बच्चों का गायब होना चिंता का विषय है. हालांकि, उत्तराखंड पुलिस 80 फीसदी से अधिक केस वर्कआउट कर रही है. पिछले 5 महीनों के आंकड़ों पर गौर करें तो नाबालिगों की गुमशुदगी और अपहरण के मामले सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर जिले से सामने आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *