उत्तराखंड : फिल्मी अंदाज में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर अपने पति को मार डाला पूरी रिपोर्ट ।
कोतवाली ऋषिकेश के आइडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र में बीस बीघा बापूग्राम निवासी एक चालक की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी। दोनों ने शव को शौचालय में दबा दिया। मामले में पुलिस ने पत्नी के साथ प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुबाबिक, आइडीपीएल बीस बीघा निवासी चालक नरेंद्र राठी दो जुलाई से लापता था। कोतवाली में 10 जुलाई को कुसुम राठी ने पुत्र नरेंद्र राठी (42 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में महिला ने दो जुलाई से अपने पुत्र के गुमशुदा होने की जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि नरेंद्र राठी का बीस बीघा गली नंबर नौ में अपना मकान है। जहां वह अपनी पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ रहता था। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर जांच शुरू कर दी। पूछताछ करने पर नरेंद्र राठी की पत्नी पूजा ने पुलिस को बताया कि एक जुलाई को नरेंद्र ने उसके साथ मारपीट की और घर से चला गया। उसने कुछ व्यक्तियों के करीब डेढ़ लाख रुपये देने थे। बताया कि उसके पति ने 20 जुलाई को उससे फोन पर गाली गलौच की। पुलिस को प्रारंभिक जांच के बाद नरेंद्र की पत्नी पूजा पर शक हुआ। पुलिस ने मोबाइल कॉल की जांच की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि जिस नंबर से कॉल की गई थी वह नंबर नरेंद्र राठी का ही था। मोबाइल के आइएमइ की जांच में पता चला कि मोबाइल में तीन सिम प्रयोग हुए थे। शनिवार को पुलिस की पूछताछ में पूजा ने स्वीकार किया कि उसने एक जुलाई की रात अपने प्रेमी अमन पुत्र अशोक कुमार निवासी गली नंबर दो बापूग्राम के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।
उसका प्रेमी अमन प्लंबर का काम करता है। अमन के साथ मिलकर उसने एक जुलाई को घर के शौचालय का फर्श तोड़ा और वहां करीब पांच फीट गहरा गड्ढा किया। रात को जब नरेंद्र राठी घर आया तो पूजा ने अपने दोनों बच्चों को दूसरे कमरे में सुला दिया। उसने नरेंद्र को आमलेट के साथ शराब पिलाई। इस बीच उसने घर में छिपे अपने प्रेमी अमन के साथ मिलकर पति का गला दबाया। इस दौरान नरेंद्र ने बचाव किया तो पूजा का फर्श में गिरकर हाथ टूट गया। बाद में पूजा के प्रेमी अमन ने नरेंद्र की छाती पर बैठकर उसका गला दबा दिया। रात में ही शौचालय के गड्ढे में शव को प्लास्टिक की पन्नी में बांध कर दबा दिया। एसपी देहात पदमेंद्र डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र धोनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शौचालय का फर्श तुड़वा कर नरेंद्र का शव बरामद किया।