बड़ी खबर — राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इन्टर्न को मिलेंगे 17 हज़ार रुपये, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न के स्टाईपेंड में राज्य सरकार ने बढ़ोतरी कर दी है। जी हां, वर्तमान समय में एमबीबीएस इंटर्न को 7500 रुपये स्टाईपेंड दिया जा रहा था। जिसके बाद अब एमबीबीएस इंटर्न को 17000 रुपये स्टाईपेंड दिया जाएगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृति दे दी है। आपको बता दें कि लंबे समय से एमबीबीएस इंटर्न लगातार स्टाईपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
लेकिन अभी तक इनको 7500 रुपए ही प्रतिमाह दिया जा रहा था। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इनकी समस्याओं को समझते हुए अब इसे करीब ढाई गुना बढ़ा दिया है। जिसे मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न करने वाले  एमबीबीएस छात्रों को बड़ी रहत दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here