Saturday, December 21News That Matters

बड़ी ख़बर यहाँ हो गया जिला सहकारी बैंक में डेढ़ करोड़ का घोटाला, मामले में दो क्लर्क सस्पेंड

बड़ी ख़बर यहाँ हो गया जिला सहकारी बैंक में डेढ़ करोड़ का घोटाला, मामले में दो क्लर्क सस्पेंड

 

(ऊधमसिंह नगर) रुद्रपुर : जिला सहकारी बैंक की मझोला शाखा में करोड़ों के एफडी व आरडी घोटाले में बैंक प्रबंधन ने सोमवार को क्लर्क पंकज पांडे व रणधीर स‍िंह को सस्पेंड कर दिया। मामले के मुख्य आरोपित तत्कालीन शाखा प्रबंधक मोहम्मद शकील की पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसे में उनके पीएफ से धन निकासी व पेंशन पर रोक लगाते हुए डीसीबी के उप महाप्रबंधक राम यज्ञ तिवारी की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

 

प्रबंधक पीलीभीत में रहते थे। लोगों ने शकील से बैंक में खाते खुलवाकर एफडी और आरडी करा ली। प्रबंधक ने इन लोगों से न तो फार्म भरवाया और न ही खाते बैंक में ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज किए। घर से ही एफडी कर सर्टिफिकेट व पासबुक जारी कर दीं। कुछ माह पहले शकील का ट्रांसफर चीनी मिल सितारगंज की शाखा में कर दिया गया था।

 

 

शकील की मई के तीसरे सप्ताह में मौत हो गई। ऐसे में कुछ लोग एफडी तुड़वाने व आरडी जमा बैंक पहुंचे तो पता चला कि होश उड़ गए। उनके बैंक में खाते ही नहीं थे। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो आननफानन में जांच कमेटी बैठा दी गई। बताया जा रहा है कि शकील ने पीलीभीत के लोगों से एफडी कराकर रुपये ले लिए और पासबुक जारी कर दिया। शकील ने न तो बैंक में रुपये जमा किए और न ही पासबुक को आनलाइन रिकार्ड दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि एफडी के नाम पर लोगों से 50 हजार से पांच लाख रुपये तक हड़पे गए। मामले की जांच में कई लोग फंस सकते हैं। इस मामले में डीसीबी के महाप्रबंधक से मोबाइल फोन पर संपर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *