मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए उत्तराखंड के इन आठ जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट



उत्तराखंड: आने वाले 24 घंटे में दून समेत प्रदेश के आठ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए इन आठ जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस सप्ताह बारिश का दौर प्रदेशभर में जारी रहेगा।