सचिवालय परिवार के उभरते गायक कलाकार राकेश महर द्वारा लिखित एवं स्वरबद्ध ,भगवान भोलेनाथ को समर्पित ‘मेरे महादेवा’ का एक मन्त्रमुग्ध करने वाले भजन गीत को लॉॅच किया गया



श्रावण मास के पावन उपलक्ष्य में भगवान शिव की आराधना में सचिवालय संघ एवं उसके उभरते हुये पदाधिकारी राकेश महर, समीक्षा अधिकारी व प्रचार सचिव के स्वर ने आज एक नया आयाम जोड़ते हुये भगवान भोलेनाथ को समर्पित ‘मेरे महादेवा’ का एक मन्त्रमुग्ध करने वाले भजन गीत को यूट्यूब चैनल RASO Films पर लॉॅच किया गया।
सचिवालय परिवार के उभरते गायक कलाकार राकेश महर द्वारा लिखित एवं स्वरबद्ध इस भजन गीत को आज सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष सुनील लखेडा, महासचिव विमल जोशी, संघ के पदाधिकारी जे0पी0 मैखुरी, देवेन्द्र रावत, किशन असवाल, अरविन्द कुमार, । चन्दन बिष्ट आदि की गरिमामयी उपस्थिति में सचिवालय संघ के अध्यक्ष एवं इस भजन गीत के निर्माता दीपक जोशी द्वारा विधिवत रूप से लॉंच करते हुये सम्पूर्ण सचिवालय परिवार की ओर से महर को इस भजन के गायन एवं लॉचिंग की बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। सचिवालय संघ के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस भजन के लॉंचिग के अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सुनील लखेडा, महासचिव विमल जोशी व समस्त पदाधिकारियों द्वारा महर को इस उपलब्धि की विशेष बधाई देते हुये उन्हें भविष्य में भरपूर सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया।
सचिवालय संघ के कार्यालय में ‘मेरे महादेवा’ भजन गीत की लॉंचिग के अवसर पर गायक राकेश महर के साथ इस भजन को तैयार करने वाली पूरी टीम के रूप में संगीतकार मास्टर विशाल शर्मा, कोरियाग्राफर अंकुश सकलानी, सह निर्माता विरेन्द्र सिंह गुसाई, सुरेश महर, । राजेश महर, निर्माता । दीपक जोशी एवं निर्देशक । युवी नेगी युद्धवीर की आकर्षक उपस्थिति रही। सचिवाल संघ द्वारा इस भजन को तैयार करने वाली पूरी टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। साथ ही सचिवालय परिवार से इस भजन गीत को अधिक से अधिक लोगों तक पहुॅचाने हेतु उक्त गीत केे लिंक को शेयर करने की अपील की गयी।