लालकुआ कोतवाली बिंदुखत्ता क्षेत्र अंतर्गत खुरपियाखत्ता में एक विशाल 15 फीट लंबा अजगर दिखाई देने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद इस अजगर का रेस्क्यू किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10 बजे के आस-पास खुरियाखत्ता के एक आवासीय परिसर के पास एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। जिसको देखकर लोग दहशत में आ गये। यह सांप स्थानीय निवासी हीरा सिंह मेहरा के घर के पास था। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल वन विभाग गौला रेंज को दी। वही सूचना मिलने पर वन आरक्षी पान सिंह मेहता तथ वन कर्मी हरीश शर्मा साजो- सामान के साथ मौके पर पहुंच गये। काफी मशक्कत के बाद इस सांप का रेस्क्यू किया गया और वन विभाग के कार्मिक इसे अपने साथ ले गये।यह लगभग 15 फीट लंबा खास प्रजाति का अजगर है। जो कई छोटे जानवरों को अपना शिकार बना सकता है
साथ ही बच्चों को भी ऐसे सांपों से खतरा रहता है। ज्ञात रहे कि अजगर पानी और जमीन दोनों जगह रह सकते हैं
