Thursday, July 17News That Matters

हल्द्वानी: अनियंत्रित कार ने मां बेटी को मारी जोरदार टक्कर लोगों में भगदड़ की स्थिति

हल्द्वानी: अनियंत्रित कार ने मां बेटी को मारी जोरदार टक्कर लोगों में भगदड़ की स्थिति

 



अनियंत्रित कार ने  बैंक के बाहर पार्क किए गए सात वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बुधवार अपराहन करीब 1:30 बजे रुद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ जा रही कार काफी तेज स्पीड में थी। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पास बैंक के बाहर कार अनियंत्रित हो गई और बैंक के बाहर पार्क किए गए वाहनों को तेजी से टक्कर मार दी। इस दौरान बैंक के बाहर मौजूद चंपा जोशी उम्र 45 वर्ष पत्नी रमेश चंद्र जोशी निवासी संतोषी माता मंदिर लालडांठ व 21 वर्षीय बेटी मेधा जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।

घटना के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति मच गई। स्थानीय लोग एकत्र होने लगे और मां बेटी को अस्पताल भेजने की तैयारी के बीच ही कार सवार मौके से गायब हो गए। सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी की ओर से मौके पर टीम भेजी गई। जो कि आरोपितों की खोज कर रहे हैं। साथ ही गाड़ी के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *