Wednesday, December 18News That Matters

स्वंय सहायता समूहो द्वारा उत्पादित सामाग्री का हाट बाजार कलोड़ी में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा उद्घाटन किया गया

स्वंय सहायता समूह
समूहो द्वारा उत्पादित सामाग्री का हाट बाजार कलोड़ी में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा उद्घाटन किया गया।

 

 

आज विकास खण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत हाट बाजार कलोड़ी में विकासखण्ड के स्वंय सहायता समूह
समूहो द्वारा उत्पादित सामाग्री का हाट बाजार कलोड़ी में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा उद्घाटन किया गया।

स्वंय सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामाग्री का स्टॉल लगाए गए।
इस अवसर पर 21 स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों ने मूली, राखी, मसाले, अचार, जूस, राजमा, पहाडी दालें, लसहसुन, मिर्च, मंडुवा का आटा, बकरी आदि सामान का स्टॉल लगाकर विपणन किया गया!
जिससे ग्रामवासियों द्वारा समूहों द्वारा उत्पादित सामाग्री की खरीदारी की गई। अपने सम्बोधन में प्रमुख द्वारा महिला समूहों द्वारा उत्पादन की गई सामाग्री पर खुशी जाहिर की तथा उन्हे हर तरह से अर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया। सभी महिलाओं को अपनी अर्थिक स्थिति सुधारने हेतु स्वंय सहायता समूहो का गठन करना चाहिए जिससे वे अपनी अर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके। हमारी मातृशक्ति बहुत अच्छा कार्य कर रही है कुछ महिला समूहों द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है मैं मातृशक्ति का हमेशा आदर करता हॅू तथा अपनी मातृशक्ति के लिए माह अक्टूबर मे दिवाली मिलन समारोह का आयोजन करूगां जिसमें प्रथम आने वाले महिला मंगल दल को 31000 द्वितीय को 21000 तृतीय को 11000 एवं प्रतिभाग करने वाले सभी महिला मंगल दलों को 2100 प्रोत्साहन धनराशि एवं बर्तन दिए जायेगें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी आतिया परवेज द्वारा स्वंय सहायता समूह के बारे मे जानकारी दी। जियाउहसन द्वारा महिलाओं को उत्पादित सामग्री को हाट बाज़ार में लाना चाहिये। कार्यक्रम में विजय सिंह जी प्रधान कलोडी, राजमोहन सिंह जी, क्षेत्र पंचायज सदस्य, कुलभूषण सिंह जी जिला पंचायत सदस्य, अर्जुन सिंह जी, प्रधान संगठन अध्यक्ष, अनीता देवी, प्रधान बडेथ लंगूर, भारत सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य कुल्हाडा, उषा देवी प्रधान वल्ली, । योगेन्द्र सिंह नेगी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, सज्जन सिंह रावत स0वि0अ0 पंचायत । जिला उलहसन वी0एम0एम0, । छवि भाई जी कीर्तिखाल, श्रीमती संगीता देवी जी, पी0आर0पी, श्रीमती रेखा देवी जी पी0आर0पी0 श्रीमती आरती गुर्साइं एरिया कॉर्डीनेटर व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *